नवबिहार टाइम्स संवाददाता
औरंगाबाद। मगध विश्वविद्यालय, बोधगया ने वरीयता के आधार पर कार्तिकेय कुमार तिवारी को राम लखन सिंह यादव कॉलेज, औरंगाबाद के नये प्रधान सहायक (बड़ा बाबू) के रूप में नियुक्त किया गया। इस पद का सम्मान करते हुए श्री तिवारी ने बताया कि हम अपने सभी कार्यों का ईमानदारी एवं निष्ठापूर्वक निर्वहन करेंगे तथा कॉलेज के सभी कर्मचारियों को हम अपने परिवार का हिस्सा मानते हैं और हम सभी मिलकर कॉलेज का विकास में और आगे बढ़ते रहेंगे। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. विजय रजक ने माला पहनाकर नये प्रधान सहायक को सम्मानित किया।
इधर रामलखन सिंह यादव कॉलेज, औरंगाबाद के सेवानिवृत दो शिक्षक डॉ. विजय शंकर श्रीवास्तव (विभागाध्यक्ष, इतिहास सह वितेक्षक), डॉ. विद्यावती कुमारी (विभागाध्यक्ष, दर्शनशास्त्र) तथा सेवानिवृत दो शिक्षकेतर कर्मचारी जनार्दन सिंह (प्रधान सहायक) एवं रामनारायण सिंह (आदेशपाल) को महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. विजय रजक द्वारा माला पहनाकर एवं बुके देकर विदाई दी गई।
इस मौके पर डॉ. अरुण कुमार, प्रभारी प्राचार्य डॉ. तरुण माथुर, डॉ. नरेश कुमार सिंह, डॉ. विवेक कुमार, डॉ. अरविंद कुमार, डॉ. चंदन कुमार, डॉ. जुबैर आलम, डॉ. सुनील कुमार गुप्ता, डॉ. कौशल कुमार सिंह, प्रो. विनीता साह, डॉ. इर्शादुल्लाह, लेखापाल विवेक कुमार, लालमोहन यादव, संतोष कुमार सुमन, लक्ष्मी भूषण, अमित कुमार, राजेश कुमार, राजेंद्र सिंह, मो. रजाउद्दीन खान, जितेन्द्र कुमार (कंप्यूटर सेक्शन), मनीष कुमार, संतन कुमार, डब्लू गिरी, राम सज्जन राम, लालू कुमार, गुड्डू कुमार, अजय वर्मा, शत्रुध्न यादव, भुनेश्वर यादव सहित अन्य शिक्षक एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।