कसौंधन जाति को भारत सरकार की राष्ट्रीय पिछड़े वर्ग और बिहार सरकार की अति पिछड़े वर्ग में शामिल करने की मांग
नवबिहार टाइम्स ब्यूरो
औरंगाबाद। कसौंधन जाति (वैश्य जाति की उपजाति) को भारत सरकार की राष्ट्रीय पिछड़े वर्ग की सूची में शामिल करने एवं बिहार सरकार की पिछड़े वर्ग की सूची से अति पिछड़े वर्ग की सूची में शामिल करने की मांग ने एक बार फिर से जोर पकड़ ली है। इसके लिए रविवार को औरंगाबाद के दाउदनगर स्थित संस्कार विद्या नॉलेज सिटी के परिसर में भारत के दर्जनों राज्यों से आए हजारों की संख्या में लोग एकजुट हुए। जहां राष्ट्रीय युवा कसौंधन वैश्य महासभा और राष्ट्रीय कसौंधन महिला महासभा का दसवां स्थापना दिवस समारोह के तत्वाधान में राष्ट्रीय अधिवेशन आयोजित किया गया था। इस दौरान सभी ने कसौंधन जाति का पूर्ण रूप से उत्थान करने की बात कही।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में ओबरा विधायक डॉ प्रकाश चंद्रा, विधान पार्षद जीवन कुमार, राष्ट्रीय संस्थापक अध्यक्ष संतोष कसौंधन, नगर परिषद औरंगाबाद के अध्यक्ष उदय गुप्ता, जिला पार्षद श्वेता गुप्ता, वैश्य चेतना समिति के अध्यक्ष इं सुंदर साहू आदि शामिल हुए। राष्ट्रीय महामंत्री आनंद प्रकाश ने सभी अतिथियों का स्वागत किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता शिक्षा पुरूष सुरेश गुप्ता ने की।

ओबरा विधायक डॉ प्रकाश चंद्रा ने सभी को एकजुट करने के लिए आनंद प्रकाश की सराहना की। उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम के माध्यम से सभी लोगों को एक दूसरे से मिलने-जुलने और समाज को जानने-पहचानने का मौका मिला है। विधायक ने कसौंधन जाति को भारत सरकार की राष्ट्रीय पिछड़े वर्ग की सूची एवं बिहार सरकार की पिछड़े वर्ग की सूची से अति पिछड़े वर्ग की सूची में शामिल करने की मांग को विधानसभा में उठाने का आश्वासन दिया।

राष्ट्रीय संस्थापक अध्यक्ष संतोष कसौंधन ने कहा कि हमारे संगठन का मुख्य उद्देश्य पूरे भारत में बिखरी हुई कसौंधन समाज की माला को पिरोने का काम करना है। वहीं विधानसभा, राज्यसभा और लोकसभा में हमारे समाज का कोई प्रतिनिधि नहीं है, ऐसे में अपने बच्चों को अच्छे संस्कार और शिक्षा देना जरूरी है ताकि वे समाज का नाम रोशन कर सकें। उन्होंने कहा कि अब महिलाओं को भी जोड़ कर संगठन को मजबूत करने का काम किया गया है। इससे हमारी नेतृत्व क्षमता में विकास होगा। भारत में रक्तदान करने में भी अपना समाज आगे रहता है और सबको मदद करता है।

राष्ट्रीय महामंत्री आनंद प्रकाश ने कहा कि इस कार्यक्रम में बिहार के अलावा उत्तर प्रदेश, झारखंड, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, गुजरात, उत्तराखंड, नई दिल्ली के कसौंधन समाज के प्रतिनिधि शामिल हुए। उन्होंने बताया कि दूसरे दिन राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक आयोजित की जाएगी और उसमें कई प्रस्ताव पारित किया जाएगा।

कार्यक्रम में कलाकार नम्रता ओझा की प्रस्तुति ने सबको मंत्रमुग्ध कर दिया। मौके पर राष्ट्रीय अध्यक्ष जगदीश प्रसाद कसौंधन, राष्ट्रीय वरीय उपाध्यक्ष गजेन्द्र गुप्ता, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शिव प्रसाद कसौंधन, श्रवण कसौंधन, महिला अध्यक्ष रचना कसौंधन आदि मौजूद रहे।