नवबिहार टाइम्स संवाददाता
मसौढ़ी। मसौढी में कई जगहों पर भगवान भास्कर की प्रतिमा स्थापित की गई, जहां छठ व्रतियों के द्वारा उनकी पूजा की गई है। बढ़ती आस्था को देखते हुए सैकड़ों की संख्या में लोग भगवान भास्कर की स्थापित मूर्ति की पूजा करते हैं. आयोजकों की मानें तो मोहल्ले में मूर्ति स्थापित करने से कई लोगों के मन की मुरादे पूरी हुई है। मसौढ़ी अनुमंडल की बात करें तो लगभग 40 जगहों पर भगवान भास्कर की मूर्ति स्थापित कर पूजा-अर्चना की गई है। ऐसें तारेगना डीह मे सन राईज क्लब के द्वारा वर्ष 2011 से भगवान भाष्कर की प्रतिमा स्थापित कर पूजा अर्चना कर रहे है।
गौरतलब है की मसौढ़ी नगर मुख्यालय में तारेगना डीह, संगतपर, कैलूचक, सोनकुकरा रोड, धनरूआ और पुनपुन के पिपरा में भगवान भास्कर की मूर्ति स्थापित की गई है. बताया जा रहा है कि कई जगह पर भगवान भास्कर की मूर्ति अक्षय नवमी तक रखी जाती है. उसके बाद विसर्जन किया जाता है। हालांकि मसौढ़ी में कई जगहों पर कल के बाद से विसर्जन शुरू हो जाएगा। अनुमंडल प्रशासन के द्वारा जहां प्रतिमा स्थापित की गई है. वहां पुलिस दंडाधिकारीयों की प्रतिनियुक्ति भी की गई है।
मौके पर संचालनकर्ता दीपक कुमार, दर्वेश कुमार, मनोज कुमार डॉ. सुनील कुमार, अध्यक्ष दानवीर भारती, रितेश पासवान, उपाध्यक्ष रवि कुमार, सचिव सर्वेश कुमार, उपसचिव अमित रंजन, समाजसेवी सुमित कुमार मौजूद रहे।