नवबिहार टाइम्स संवाददाता
अंबा। आंगनबाड़ी केंद्र में खिचड़ी खाने से 10 बच्चे अचानक बीमार पड़ गए, उन्हें उल्टियां और दस्त होने लगी। मामला कुटुंबा प्रखंड के बलिया पंचायत अंतर्गत बजराही गांव की है। घटना शनिवार दोपहर की है। ग्रामीणों ने आंगनबाड़ी सेविका हुसना बानो पर बच्चों को दिए जाने वाले पोषाहार में घटिया किस्म के अनाज का इस्तेमाल करने का आरोप लगाया है। उन्होंने बताया कि बच्चे आंगनबाड़ी केंद्र से खिचड़ी खाकर घर आएं। लगभग दो घंटे बाद सभी बच्चों को उल्टी-दस्त होने लगा। आनन-फानन में परिजन बच्चों को लेकर डॉक्टर के पास भागे। खबर लिखे जाने तक कोई अप्रिय घटना नहीं हुई है। बच्चों का इलाज चल रहा है।
पूछताछ के दौरान कुछ बच्चों ने बताया कि खिचड़ी के बाद उन्हें दवा खिलाई गई थी। परंतु सीडीपीओ श्वेता कुमारी ने बताया कि बच्चों को किसी भी तरह की दवा नहीं पिलाई गई है। अभी प्रखंड के किसी भी केंद्र पर दवा का वितरण नहीं किया जा रहा है। ग्रामीणों ने मामले में जांच की मांग की है। इस दौरान कुछ बच्चों का इलाज रेफरल अस्पताल कुटुंबा में किया जा रहा है, जबकि कुछ बच्चों का इलाज सदर अस्पताल औरंगाबाद में इलाज चल रहा है।
बीमार बच्चों में एक ही परिवार के तीन बच्चें उस गांव निवासी तौफीक आलम के सात वर्षीया पुत्री मिकी कुमारी, सात वर्षीया पुत्री चिकी कुमारी एवं पांच वर्षीय पुत्र रेहान है। बता दें कि चिकी व मिकी दोनों जुड़वां बहने हैं। वहीं शकील अंसारी के चार वर्षीया पुत्री आलिया कुमारी एवं अली राजा अंसारी के पांच वर्षीया पुत्री जेवा प्रवीण हैं। इधर रेफरल अस्पताल कुटुंबा में प्राथमिक इलाज के उपरांत चिकी, मिकी, रेहान, आलिया एवं जावा प्रवीण को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल औरंगाबाद भेज दिया गया। जहां चिकित्सकों की देख-रेख में उनका इलाज चल रहा है।