औरंगाबाद। नवबिहार टाइम्स संवाददाता
आज समाहरणालय के सभा कक्ष में जिला दंडाधिकारी श्रीकांत शास्त्री की अध्यक्षता में जिला परिषद औरंगाबाद के उपाध्यक्ष के रिक्त पद पर निर्वाचन हेतु बैठक आहूत की गई। इसमें जिला दंडाधिकारी के द्वारा उपस्थित सभी 28 जिला परिषद सदस्यों का स्वागत करते हुए उन्हें चुनाव प्रक्रिया के संबंध में बताया।
उपाध्यक्ष पद के लिए मात्र एक नामांकन किरण सिंह प्रा. नि. क्षे. संख्या-24 के द्वारा दाखिल किया गया। किरण सिंह के प्रस्तावक एवं समर्थन क्रमशः अनिल कुमार प्रा. नि. क्षेत्र संख्या 18 एवं शंकर यादव प्रा. नि.क्षेत्र संख्या 11 बने।
समीक्षा के क्रम में दाखिल एकमात्र नामांकन पत्र वैध पाया गया। उपाध्यक्ष पद के लिए मात्र एक नामांकन होने के कारण जिला परिषद औरंगाबाद के उपाध्यक्ष पद के लिए किरण सिंह को निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया गया। इसके बाद उन्हें निर्वाचन प्रमाण पत्र दिया गया तथा पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई गई।
इस अवसर पर जिला पंचायती राज पदाधिकारी इफ्तेखार अहमद, उप निर्वाचन पदाधिकारी मोहम्मद गजाली, वरीय उपसमाहर्ता रत्ना प्रियदर्शनी एवं सभी 28 जिला परिषद सदस्य मौजूद रहे।