नवबिहार टाइम्स ब्यूरो
पटना। बिहार चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है। पहली सूची में कुम्हरार विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के प्रदेश मंत्री संजय कुमार गुप्ता को टिकट मिला है। लिस्ट में नाम आने के बाद संजय कुमार गुप्ता ने कहा कि मैं स्व. सुशील कुमार मोदी का शिष्य हूं और उन्हीं के आदर्श और विचार से प्रभावित होकर राजनीति में आया था।
उन्होंने कहा कि स्व. मोदी के आदर्शों को अपनाकर ही मैं इस चुनाव को लड़ूंगा और जीतूंगा। सुशील कुमार मोदी पटना मध्य से चुनाव जीतते थे और मुझे भी पटना के कुम्हरार विधानसभा क्षेत्र से टिकट मिला है। इसके लिए मैं पार्टी के शीर्ष सभी नेताओं और अपने विधानसभा क्षेत्र की जनता के प्रति आभार प्रकट करता हूं।
गौरतलब है कि संजय कुमार गुप्ता की राजनीतिक यात्रा 1993 में शुरू हुई। वे 15 वर्ष की आयु में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् से जुड़कर संघ के स्वयंसेवक बने। 1994 में पटना मध्य विद्यानसभा क्षेत्र (वर्तमान कुम्हरार विधानसभा) के तत्कालीन विधायक स्व. सुशील कुमार मोदी से सम्पर्क हुआ और उनके आग्रह पर 1995 विधानसभा चुनाव में संत मैथ्यू स्कूल मतदान केन्द्र कंकड़बाग के 4 बूथ का प्रभारी बन भाजपा में कार्य प्रारम्भ किए।