नवबिहार टाइम्स संवाददाता
हसपुरा। हसपुरा थाना क्षेत्र के खुटहन गांव निवासी नागेंद्र प्रसाद के 30 वर्षीय पुत्र दिलीप कुशवाहा के ऊपर बरपा गांव में पेड़ काटने के क्रम में गिर जाने से इलाज के दौरान मौत हो गई। घटना के संबंध में मृतक के भाई रजनीश कुमार ने बताया कि मेरे चचेरे भाई मृतक दिलीप कुमार कारपेंटर का कार्य करते थे। हसपुरा थाना क्षेत्र के हैबसपुर गांव निवासी ठेकेदार सुनील कुमार के साथ पेड़ काटने के लिए बरपा गांव की ओर गए हुए थे।
इसी क्रम में रविवार की शाम ठेकेदार सुनील कुमार के द्वारा सूचना दिया गया कि आपके भाई के ऊपर पेड़ गिर गया है जिससे वह जख्मी हो गए हैं। हम लोगो को एम्बुलेंस दाउदनगर जाने के क्रम में रास्ते मे मिली। हमलोग एम्बुलेंस में सवार होकर इलाज के लिए अनुमंडल अस्पताल दाउदनगर लेकर आए। इसी बीच सुनील कुमार रास्ते से फरार हो गया और मोबाइल बंद कर लिया। अनुमंडल अस्पताल में इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। इसकी सूचना दाउदनगर थाना को दी गई। सोमवार की सुबह शव को दाउदनगर पुलिस कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए औरंगाबाद सदर अस्पताल भेज दिया।
मृतक का शव जैसे ही खुटहन गांव पहुँचा, गांव में मातम छा गया। लोगो का कहना है कि मृतक दिलीप कुमार ही मजदूरी करके अपने परिवार सहित माता पिता का भरण पोषण करता था। अब कौन देखरेख करेगा। मृतक के तीन पुत्र हैं और मजदूरी करके ही परिवार का भरण पोषण करते थे। घटना के बाद मृतक की पत्नी कविता देवी, पुत्र सोनू कुमार, सुमित कुमार, सुशांत कुमार का रो–रो कर बुरा हाल है।