नवबिहार टाइम्स संवाददाता
फुलवारी शरीफ। पटना के संपतचक में मिततन चक गांव में बाजार की दो कपड़ा की दुकानों में चोरी की घटना हुई है. चोरों का दल दुकान के करकट को ऊपर से कबाड़ कर अंदर दाखिल हुआ और दुकान में रखे लाखों रुपए नगद कीमती सामान लेकर फरार हो गए. घटना की जानकारी सुबह-सुबह जब दुकान वालों को मिली तो उनके घर रोना पीटना मच गया. दुकानदारों ने बताया कि सूचना देने के बावजूद कई घंटे बाद तक पुलिस नहीं पहुंची. दुकानदार का कहना है कि उसकी पत्नी का गहना और अन्य कीमती सामान भी दुकान में ही रखा रहता था. उनका अधिकांश समय दुकान में ही बितता था, घर पर केवल सोने के लिए कभी-कभी जाते थे इसलिए सारा कीमती गहना जेवर सामान यही रखते थे।
गोपालपुर थाना अंतर्गत मित्तन चक बाजार में अरविंद कुमार की कपड़े की दुकान है. कपड़ा के साथ कई जनरल स्टोर सामग्री भी दुकान में बेचते हैं. अरविंद का कहना है कि बीती रात को अपनी पत्नी के साथ अपने मकान में गए हुए थे और यहां दुकान में ऊपर करकट काट कर चोर घुसा और उनके दुकान में रखा चार लाख रुपये नगद कई ग्राहकों के मोबाइल एवं कीमती सामान चुराकर फरार हो गए. उन्होंने बताया कि उनका पर डैमेज हो गया था दुर्घटना में जिसका ऑपरेशन के लिए 4 लाख रखा हुआ था. इसके अलावा उसकी पत्नी शुद्ध ब्याज का कारोबार करती है और कई लोगों को मोबाइल वगैरह गिरवी रखकर उन्हें रुपए दिए थे जो मोबाइल और उनके भी हजारों रुपए भी गायब है. इसके अलावा चोरों ने बगल के फैशन जॉन दुकान में भी चोरी की वारदात अंजाम दिया. यहां 15000 नगद और अन्य कीमती सामान लेकर फरार हो गए।
गोपालपुर थानाध्यक्ष जावेद अहमद खान ने बताया कि चोरी की जानकारी मिली है छानबीन कर चोरों का पता लगाया जा रहा है।