नवबिहार टाइम्स संवाददाता
शेरघाटी। शहर के लिपगंज चट्टी मोहल्ला में जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट के दौरान एक युवक को चाकू मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया गया। घायल को शेरघाटी अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती करवाया गया जिसका इलाज चल रहा है। घायल मो साबिर ने बताया कि जमीन विवाद को लेकर पड़ोसी के साथ बीते दिन पुर्व भी झगड़ा हुई थी जिसमे मारपीट किया गया था, जबकि सोमवार को घात लगाए पड़ोसी ने चाकू से हमला कर दिया। जिसमें बुरी तरह से घायल हो गया।
घायलों में मोहम्मद तौकीर, मो.जाबिर समेत अन्य लोग हैं जिसका इलाज शेरघाटी अनुमंडलीय अस्पताल में चल रहा है। थानाध्यक्ष अजीत कुमार ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।