नवबिहार टाइम्स संवाददाता
बिहटा। बिहटा थाना क्षेत्र के राघोपुर गांव से पुलिस ने जमीन को लेकर 50 लाख की जालसाजी मामले में दलाल सहित चार लोगों को गिरफ्तार किया है। इनके ऊपर एक एकड़ 99 डिसमिल जमीन का जाली पेपर बनाकर 50 लाख रूपये लेकर जालसाजी करने का मामला दर्ज था। गिरफ्तार लोगों की पहचान बिहटा के राघोपुर गांव निवासी वीरेंद्र कुमार मिश्र, नरेंद्र कुमार मिश्र, देवेंद्र कुमार मिश्र जबकि दलाल की पहचान दशरथ भगत के रूप में हुईं है।
दरअसल भोजपुर जिला के अजीमाबाद के चिल्हर गांव निवासी नागेंद्र कुमार यादव ने बिहटा थाना में प्राथमिक दर्ज करते हुए बताया कि राघोपुर गांव निवासी वीरेंद्र कुमार मिश्र, नागेंद्र कुमार मिश्र, देवेंद्र कुमार मिश्र के अलावा दलाल दशरथ भगत के द्वारा एक एकड़ 99 डिसमिल जमीन का जाली पेपर बनवाकर 50 लाख रुपया ठग लिया। जब मैं जमीन के पेपर की जांच करवाई तो सारा पेपर नकली निकला और जमीन उनके नाम पर भी नहीं था।
थानाध्यक्ष राजकुमार पांडे ने बताया कि नागेंद्र कुमार यादव के लिखित शिकायत पर मामला दर्ज करते हुए चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है जिसके ऊपर 50 लाख रुपए लेकर जमीन का जाली पेपर बनकर ठगी का आरोप है।