15 नवंबर को औरंगाबाद मंडल के 6 स्थानों पर मेगा रिटेल आउटरीच कार्यक्रम का आयोजन
नवबिहार टाइम्स ब्यूरो
औरंगाबाद। पंजाब नेशनल बैंक अपने ग्राहकों को विभिन्न प्रकार का ऋण देकर शहर के विकास में बड़ी भूमिका निभा रहा है। आगामी 15 नवंबर को बैंक के औरंगाबाद मंडल द्वारा छह स्थानों पर मेगा रिटेल आउटरीच कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है जिसमें आवास ऋण, कार ऋण, माई प्रॉपर्टी ऋण एवं शिक्षा ऋण पर विशेष फोकस रहेगा।

मंडल प्रमुख प्रवीण कुमार ने बताया कि 15 नवंबर को औरंगाबाद मंडल के नगर थाना के समीप पंजाब नेशनल बैंक, दाउदनगर एवं रफीगंज शाखा के अलावा रोहतास जिले के डिहरी ऑन–सोन और बिक्रमगंज शाखा एवं अरवल शाखा में मेगा रिटेल आउटरीच कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इसके अलावा बैंक की 69 अन्य शाखाओं में भी यह कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।

श्री कुमार ने बताया कि इस आउटरीच कार्यक्रम में ग्राहकों को उनका कागजात ठीक रहने पर ऑन द स्पॉट ऋण उपलब्ध करा दिया जाएगा। सभी ग्राहकों से इस कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में भाग लेकर इसका लाभ उठाने की अपील की गई है। उन्होंने बताया कि बीते त्योहार मौसम के दौरान बैंक द्वारा कुल 11 करोड़ के 126 कार ऋण और 50 आवास ऋण स्वीकृत किए गए हैं।