नवबिहार टाइम्स संवाददाता
औरंगाबाद। बीपीएससी परीक्षार्थियों पर पटना में हुए लाठीचार्ज के विरोध में सोमवार की शाम औरंगाबाद में कैंडल मार्च निकाला गया। यह कैंडल मार्च शहर के गेट स्कूल मैदान से शुरू हुई जो रमेश चौक के पास जाकर समाप्त हुई। इस दौरान छात्रों ने कहा कि 70वीं बीपीएससी परीक्षा में हुई गड़बड़ी और पेपर लीक के बावजूद सरकार के द्वारा छात्रों पर लाठीचार्ज किया जा रहा है जिसका हमलोग जोरदार विरोध करते हैं। उन्होंने सांकेतिक रूप से पुनः परीक्षा कराने की माँग की।
बता दें कि बीपीएससी 70वीं सीसीई परीक्षा 13 दिसंबर को आयोजित हुई थी जिसमें लाखों की संख्या में अभ्यर्थी शामिल हुए। इसी दिन बापू परीक्षा केंद्र एग्जाम सेंटर से पेपर लीक की खबर सामने आई थी। जिसमें उम्मीदवारों ने पेपर सील खुली होने और पेपर लेट से बांटने जैसे आरोप लगाए। जिसके बाद यह हंगामा शुरू हो गया। इसके बाद पटना में पिछले 12 दिनों से अभ्यर्थी बीपीएससी 70वीं सीसीई परीक्षा में पेपर लीक का आरोप लगाते हुए प्रदर्शन कर रहे हैं। कुछ राजनीतिक दल भी अभ्यर्थियों का समर्थन कर रहे हैं।