नवबिहार टाइम्स संवाददाता
पटना। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को भारत रत्न देने की मांग उठी है। इससे संबंधित एक बड़ा सा पोस्टर पटना में सीएम हाउस के समीप लगाया गया है। इस पोस्टर में जदयू के बिहार प्रदेश महासचिव छोटू सिंह ने भारत रत्न देने की मांग की है। पटना में यह पोस्टर लगने के बाद राजनीतिक दलों में इसकी चर्चा तेज हो गई है। वहीं सोशल मीडिया पर भी यह पोस्टर काफी तेजी से शेयर हो रहा है।
विदित हो कि बिहार में आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए जदयू के बिहार प्रदेश कार्यकारिणी की एक अहम बैठक आज ही पटना में हो रही है। इस बैठक में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सभी को विधानसभा चुनाव में जीत का मंत्र देंगे। उक्त बैठक से पहले भारत रत्न देने की मांग वाला पोस्टर लगने से हर तरफ इसकी चर्चा हो रही है।