नवबिहार टाइम्स संवाददाता
मसौढ़ी। मसौढ़ी के अदलचक गांव में विधायक अरुण मांझी ने नारियल फोड कर सड़क निर्माण के लिए शिलान्यास किया। गौरतलब है की बिहार शहरी आधारभूत संरचना विकास निगम लिमिटेड पटना पश्चिम के परियोजना के द्वारा नगर परिषद मसौढ़ी के वार्ड नंबर 7 अदलचक गांव के मुख्य सड़क से उदय प्रसाद के घर तक देवी स्थान से पूर्व अर्जुन प्रसाद के घर तक नाली एवं पीसीसी का निर्माण होना है। यह सड़क निर्माण का प्राकलन राशि 16,61,320 है, जो 20.7.2026 तक निर्माण किया जाना है।
विधायक अरुण मांझी ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में मसौढ़ी विधानसभा में चौमुखी विकास होगा। हर गांव में गली नाली पक्की सड़क बिजली पानी की सुविधा बहाल होगी। जहां जो भी काम अधूरा होगा वह पूरा किया जाएगा।
मौके पर जदयु प्रखंड ग्रामीण अध्यक्ष सुनील कुमार वर्मा, नगर अध्यक्ष अश्वनी उर्फ गोल्डी, बिजेपी नगर अध्यक्ष आशीष देव, मुकेश कुमार सिंह, अनिल कुमार, जदयू राजनीतिक सलाहकार जयकिशोर सिंह ऊर्फ पप्पु, वार्ड पार्षद प्रतिनिधि कारू सिंह, राकेश रंजन, ओमप्रकाश शर्मा आदि शामिल रहे।