नवबिहार टाइम्स ब्यूरो
लंदन (यूके)। भक्ति और श्रद्धा से ओत-प्रोत माहौल में यूके के लेंसबैरी स्थित अनुराग सिन्हा के आवास पर भव्य सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया गया। भगवान श्रीराम और हनुमान जी की स्तुति में आयोजित इस धार्मिक अनुष्ठान में प्रवाहित हुई भक्ति की गंगा ने उपस्थित श्रद्धालुओं को भावविभोर कर दिया।
सुंदरकांड पाठ की शुरुआत पंडित बृजेश देव ने विधिवत पूजा-अर्चना और मंगलाचरण के साथ की। पूरे कार्यक्रम के दौरान हनुमान चालीसा, रामायण के चौपाइयों और भजनों की गूंज से वातावरण पवित्र और भक्तिमय बना रहा। श्रद्धालुओं ने गहन भक्ति भाव से पाठ में भाग लिया और भगवान श्रीराम व हनुमान जी के जयकारों से पूरा परिसर गूंज उठा।

पाठ के उपरांत भंडारा का आयोजन किया गया, जिसमें श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरित किया गया। सभी ने भक्ति और सामूहिकता की भावना के साथ प्रसाद ग्रहण किया।कार्यक्रम के सफल आयोजन में स्थानीय समाज के कई लोगों का सहयोग रहा। इस अवसर पर आयुषी वर्मा, अब्यान सिन्हा, अय्यांशी सिन्हा, कुलदीप जंगरा, ओंकार राय, वंदना राय, ज्योति सिंह, अनूप सिंह सहित कई श्रद्धालु उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का उद्देश्य भारतीय संस्कृति और सनातन परंपराओं को विदेश में भी जीवंत बनाए रखना था। आयोजकों ने बताया कि ऐसे धार्मिक आयोजन न केवल आध्यात्मिक शांति प्रदान करते हैं बल्कि प्रवासी भारतीयों को अपनी जड़ों से जोड़े रखते हैं।
भक्तों ने संकल्प लिया कि आगे भी इस प्रकार के धार्मिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन समय-समय पर किया जाएगा ताकि समाज में भक्ति, सद्भाव और संस्कारों का संदेश फैलता रहे।