नवबिहार टाइम्स संवाददाता
नासरीगंज। दाउदनगर–नासरीगंज सोन पुल पर लूटे हुए मसूर दाल लदे ट्रक कांड का उदभेदन पुलिस ने 24 घण्टे के अंदर कर लिया। ट्रक का चालक और उपचालक ही लूटकांड का सरगना निकला। इस सम्बंध में प्रेस वार्ता करते हुए एसपी रौशन कुमार ने बताया कि उक्त कांड का उदभेदन कर लिया गया है। लूटकांड का शातिर ट्रक चालक ही निकला। कांड के उदभेदन हेतु एसडीपीओ बिक्रमगंज कुमार संजय के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया जिसमें नासरीगंज थानाध्यक्ष व डीआईयू की टीम को शामिल किया गया। गठित टीम द्वारा ट्रक चालक योगेंद्र यादव से पूछताछ करने पर संदेह होने पर कड़ाई से पूछताछ करने पर उसने अपने व खलासी दीनानाथ ओझा द्वारा बनाई गई मसूर दाल से लदे ट्रक लूट की योजना का पर्दाफाश किया।
दोनों ने लूटी गई दाल अपने एक अरवल निवासी साथी से बेचने की योजना बनाई। उक्त घटना का स्थान सुनसान दाउदनगर पुल का चयन किया। चालक ने बताया कि सुनियोजित योजना के अनुसार उसने ट्रक पर लदी दाल को खलासी के मित्र अरवल निवासी शेखर कुमार उर्फ धन्नू शर्मा के यहां बेच दिया और ट्रक को अरवल में सड़क के किनारे खड़ा कर छोड़ दिये। नासरीगंज थाना आकर ट्रक लूट की मनगढ़ंत कहानी बनाते हुए प्राथमिकी कराई।
वैज्ञानीक अनुसंधान के माध्यम से ट्रक को अरवल जिला के मेहंदिया से बरामद किया गया और 25 टन दाल 366 बोरा में तथा 750 प्लास्टिक का बोरा बरामद किया गया है। उक्त कांड के मुख्य आरोपी ट्रक चालक भोजपुर जिला के बिहियां थाना के पहरपुर निवासी योगेंद्र यादव और उसका साथी अरवल जिला के तेलपा थाना के पमभई गांव निवासी शेखर कुमार उर्फ धन्दू शर्मा को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। उक्त कांड में शामिल खलासी समेत अन्य को भी पुलिस शिघ्र गिरफ्तार करेगी।
इस मौके पर पुलीस इंस्पेक्टर कुणाल कृष्ण, थानाध्यक्ष अमित कुमार, एसआई सुबोध कुमार, विनोद कुमार, एएसआई अविनाश कुमार, देवी प्रसाद, रूपम कुमार, अश्वनी कुमार समेत अन्य पुलिस पदाधिकारी एवं कर्मी थे।