बिहार डेवलपमेंट समिट 2026 शिक्षा, सेवा और समर्पण की मिसाल बनकर उभरा
नवबिहार टाइम्स ब्यूरो
हैदराबाद (तेलंगाना)। हैदराबाद के अत्याधुनिक नवाचार केंद्र टी-हब में आयोजित लेट्स इंस्पायर बिहार के अंतर्गत बिहार डेवलपमेंट समिट 2026 शिक्षा, सेवा और समर्पण की मिसाल बनकर उभरा। यह सम्मेलन न केवल बिहार के विकास पर मंथन का मंच रहा, बल्कि समाज के अंतिम पंक्ति तक शिक्षा पहुँचाने वाली शिक्षिका नूतन पाण्डेय के संघर्ष, संकल्प और सामाजिक योगदान को राष्ट्रीय पहचान देने का सशक्त अवसर भी सिद्ध हुआ।
सम्मेलन का उद्घाटन तेलंगाना के मलकाजगिरी से सांसद एतेला राजेंद्र ने किया। बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने वीडियो संदेश से सबको शुभकामनाएं प्रेषित किया। इस अवसर पर गार्गी पाठशाला की संचालिका एवं लेट्स इंस्पायर बिहार के अंतर्गत ‘गार्गी अध्याय’ की जिला मुख्य समन्वयक नूतन पाण्डेय को ‘गार्गी उत्कृष्ट सम्मान’ से सम्मानित किया गया। यह सम्मान उन्हें 200 से अधिक वंचित बच्चों को नि:शुल्क, नियमित और संस्कारयुक्त शिक्षा देने तथा महिला सशक्तिकरण की मिसाल कायम करने के लिए प्रदान किया गया।
सम्मेलन में उपस्थित बैकुंठपुर विधायक मिथिलेश तिवारी ने नूतन पाण्डेय की प्रशंसा करते हुए कहा कि “नूतन कुमारी आज सिर्फ एक शिक्षिका नहीं, बल्कि एक आंदोलन हैं। सीमित संसाधनों में भी उन्होंने शिक्षा को मिशन बनाकर समाज को नई दिशा दी है।” डेहरी-ऑन-सोन के विधायक राजीव रंजन उर्फ सोनू सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि नूतन पाण्डेय के इस सहयोग से समाजिक परिवर्तन संभव है। साथ ही साथ लेट्स इंस्पायर बिहार अभियान के मुख्य संरक्षक आई.पी.एस अधिकारी विकास वैभव ने कहा कि “नूतन पाण्डेय का नि:शुल्क पाठशाला चलाना समाज के लिए प्रेरणा है और उनका कार्य समाज के अंतिम व्यक्ति तक बदलाव पहुँचाने वाला है।”
सम्मेलन में पटना साहेब के विधायक रत्नेश कुशवाहा और पूर्व विधायक ललन कुंवर ने भी नूतन कुमारी के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे सामाजिक कार्यकर्ता ही बिहार की सकारात्मक पहचान को राष्ट्रीय मंचों तक पहुँचाते हैं।