इमामगंज। नवबिहार टाइम्स संवाददाता
थाना क्षेत्र के गुदिया गांव में आकाशीय बिजली गिरने से दो चचेरे भाईयों की मौत हो गई। जिस वक्त यह हादसा हुआ बच्चें गांव के बाजार में भैंस को चारा चरा रहें थे।
जानकारी के मुताबिक, शाम करीब पांच बजे अचानक बारिश होने लगी तो दोनों बच्चे जानवर को चारा चराने के दौरान एक छतरी के नीचे खड़ा हो गए। इसी बीच आसमान से गिरी आकाशीय बिजली की चपेट में दोनों आ गए। घटना के बाद पीड़ित परिजनों ने आनन-फानन में दोनों बच्चों को इमामगंज सीएससी में ले जाकर भर्ती करवाया। जहां डॉक्टरों ने दोनों को जांच उपरांत मृत्यु घोषित कर दिया।
मृतक किशोर की पहचान गुदिया गांव निवासी 12 वर्षीय प्रिंस कुमार पिता अजय यादव और 17 वर्षीय प्रदीप कुमार पिता जगदीश यादव के रूप में किया गया है। बताया जा रहा है कि दोनों किशोर के पिता काफी गरीब परिवार से है। घटना के बाद परिजनों का रो-रो कर होकर बुरा हाल है और गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है।
इस संबंध में इमामगंज थाना अध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि आकाशीय बिजली गिरने से दो बच्चों की मौत हो गई। वहीं शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए गया मगध मेडिकल कॉलेज भेज दिया गया है। इसके बाद आगे की कार्रवाई किया जा रहा है।