मदनपुर। नवबिहार टाइम्स संवाददाता
गुरुवार को आयी भारी बारिश के दरम्यान ठनका गिरने से दो महिलाओं की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार मदनपुर थाना क्षेत्र के खिरियावां में गुरुवार की शाम बारिश होने के दौरान खेत में गई एक महिला ठनका की चपेट में आने से गंभीर रुप से झुलस गई। उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मदनपुर में इलाज के लिए भर्ती कराया गया जहां मरीज की स्थिति गंभीर देखते हुए बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल में रेफर कर दिया गया। इलाज के दौरान नगीना देवी की मौत हो गई। महिला की पहचान खिरियावां निवासी उपेन्द्र शर्मा की पत्नी नगीना देवी के रुप में की गई है।
दूसरी घटना में मदनपुर थाना क्षेत्र के ही चेई पलकिया रोड में पलकिया टोले झगरु विगहा में एक महिला ठनका गिरने से उसके चपेट में आने मौत हो गई। महिला की पहचान रघुनंदन की पत्नी सुगिया देवी 60 वर्ष के रुप में की गई है। महिला किसी काम से खेत बधार में गई थी। तभी बारिश के दौरान बादल जोरों से कड़की और खेत में गई महिला के आस पास ठनका गिरा। जिसके चपेट में आई। परिजनों द्बारा इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मदनपुर में लाने के दौरान उसकी मौत हो गई। उक्त महिला स्वयं सहायता समूह की सदस्या थी।
घटना के बाद सरपंच परमानन्द सिह, प्रियंका स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान के लालदेव प्रजापति, पंकज कुमार सिह तथा रामजन्म महतों ने सरकार से मांग की है कि मृतक के परिजन को सरकार के प्रावधान के तहत मुआवजा दिया जाए।