औरंगाबाद। नवबिहार टाइम्स संवाददाता
माली थाना क्षेत्र के बसौरा गांव स्थित नहर के समीप धान रोपनी के लिए खेत तैयार करने के दौरान वज्रपात की चपेट में आने से एक 40 वर्षीय मजदूर की मौत हो गयी। मृतक की पहचान उक्त गांव निवासी केदार यादव के रूप में हुई है। घटना मंगलवार के दोपहर की है।
सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम के दौरान परिजनों ने बताया कि गांव से दो किलोमीटर दूर उत्तर दिशा की ओर नहर के समीप केदार यादव धान की रोपनी के लिए खेत तैयार कर रहे थे। इसी दौरान तेज हवा के साथ जोरों की बारिश होने लगी, तभी तेज गर्जना के साथ वज्रपात हुआ, जिसके चपेट में आने से घटनास्थल पर ही केदार यादव की मौत हो गयी।
घटनास्थल के आस-पास काम कर रहे अन्य मजदूरों की नजर जब केदार यादव पर पड़ी तो शोर मचाया। इसके बाद परिजन केदार यादव को जिंदा समझकर सदर अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने नब्ज टटोलते ही मृत घोषित कर दिया। मौत की खबर सुनते ही परिजन चीत्कार उठें। कुछ लोगों ने घटना की सूचना माली थाना की पुलिस को दी।
सूचना पर पुलिस पहुंची और शव को कब्जें में लेकर पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूरी कराई और शव परिजनों को सौंप दिया। परिजनों ने बताया कि मृतक के एक बेटा (विनय कुमार यादव) व एक बेटी (विमला कुमारी) है।
थानाध्यक्ष प्रदीप कुमार सिंह ने बताया कि वज्रपात की चपेट में आने से एक किसान की मौत हुई है, फिलहाल शव का पोस्टमार्टम कराकर दाह संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया गया है। मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है। घटना के बाद से परिजनों पर दुःखों का पहाड़ टूट पड़ा। पुरा परिवार मृतक केदार यादव पर ही निर्भर था। परिजनों ने जिला प्रशासन से आपदा राहत के तहत मुआवजें की मांग की है।