नवबिहार टाइम्स संवाददाता
औरंगाबाद। वज्रपात की चपेट में आने से एक अधेड़ महिला की मौत हो गई। घटना औरंगाबाद ज़िले के नबीनगर थाना क्षेत्र के बसडिहा एवं कुशा मोड़ की है। मृतिका की पहचान दानी बिगहा गांव निवासी लखन चौहान के 62 वर्षीय पत्नी प्रमिला देवी के रूप में हुई हैं।
घटना को लेकर मृतिका के बेटे संजय चौहान ने बताया कि बुधवार की शाम मां बकरी चराने के लिए गांव से करीब एक किलोमीटर दूर गई थी। हल्की बारिश हुई और तेज गर्जना के साथ वज्रपात हुआ जिसके चपेट में आकर झुलस गई और उसकी मौत हो गई। इस दौरान आस-पास बकरी चरा रहे लोगों द्वारा मामले की जानकारी मिली।
घटना की सूचना पुलिस को दी गई जिसके आलोक में पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल औरंगाबाद भेज दी। पोस्टमार्टेम के उपरांत शव परिजनों को सौंप दिया गया। इस घटना के बाद से मृतिका के बेटे संजय चौहान, अजय चौहान, सुरेंद्र चौहान, धर्मेंद्र चौहान एवं पुत्री रीता देवी का रो रोकर बुरा हाल है। परिजनों ने ज़िला प्रशासन से आपदा राहत के तहत मुआवजा की मांग की है।