नवबिहार टाइम्स ब्यूरो
आरा। मद्यनिषेध एवं उत्पाद विभाग को बड़ी उपलब्धि मिली है। 12 चक्का ट्रक से 3792 पीस विदेशी शराब करीब 1472 लीटर बरामद कर दो शराब तस्कर को गिरफ्तार किया है। जिसका बाजार मुल्य 16 लाख रुपये आंका गया। गिरफ्तार आरोपित चालक सुनील कुमार है। वह पटना जिला के मनेर थानांतर्गत हल्दी छपरा निवासी सत्येंद्र राय का पुत्र है। दूसरा तस्कर विक्कु कुमार है। वह अकीलपुर थाना क्षेत्र के पानापुर निवासी पुलिस राय का पुत्र है।
मद्य निषेध विभाग के सहायक आयुक्त रजनीश को गुप्त सूचना मिली की उत्तर प्रदेश कि ओर से ट्रक से भारी मात्रा में विदेशी शराब पटना बिहार की ओर जा रहा है। तत्काल सहायक आयुक्त ने निरीक्षक प्रकाश चंद्र के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया। बक्सर-पटना फोरलेन के बामपाली मोड़ के पास में एक 12 चक्का ट्रक का जांच किया। ट्रक के डाला से 750 एमएल के ह्वीस्की 24 बोतल, 180 एमएल के 1344 पीस टेट्रापैक, 500 एमएल के बियर 2424 केन बरामद हुआ।
छापेमारी दल में निरीक्षक प्रकाश चंद्र, अवर निरीक्षक शिवम कुमार झा, सहायक अवर निरीक्षक राजकुमार राजा व रवि कुमार के साथ मद्यनिषेध सिपाही, सैप और होमगार्ड के जवान शामिल थे।