लॉर्ड बुद्धा पब्लिक स्कूल में विज्ञान प्रदर्शनी सह बाल मेला का आयोजन
नवबिहार टाइम्स संवाददाता
औरंगाबाद। शहर के वार्ड नंबर– 1 बुद्ध विहार स्थित लॉर्ड बुद्धा पब्लिक स्कूल औरंगाबाद में शनिवार को विज्ञान प्रदर्शनी सह बाल मेला का आयोजन किया गया। इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया जिसमें छोटे–छोटे बच्चों ने अपनी प्रस्तुति से अभिभावकों और अतिथियों का मन मोह लिया। कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि श्री सीमेंट प्लांट के जीएम ज्ञानेंद्र मोहन खर्रे, डॉ नागेंद्र प्रसाद, ज्ञान गंगा पब्लिक स्कूल, दाउदनगर के नंदकिशोर कुमार, लॉर्ड बुद्धा पब्लिक स्कूल के चेयरमैन डॉ धनंजय कुमार, निदेशक सर्वेस कुमार, मैनेजर गौतम कुमार ने संयुक्त रूप से दीप जलाकर किया। इसके बाद विद्यालय प्रबंधन द्वारा अतिथियों को बुके और अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया।
चेयरमैन डॉ धनंजय कुमार ने कहा कि हमारे विद्यालय में बच्चों को उच्च गुणवत्ता वाली शिक्षा के साथ-साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए भी प्रेरित किया जाता है ताकि बच्चों को पढ़ाई बोझ न लगे और वह अपनी प्रतिभा को निखार सके। उन्होंने बताया कि आज विज्ञान प्रदर्शनी सह बाल मेला में बच्चों ने एक से बढ़कर एक मॉडल बनाएं जिसे देख अतिथि काफी खुश हुए। बच्चों ने एनटीपीसी कॉलोनी, स्मार्ट सिटी, एयरपोर्ट, जंगल, स्वच्छ नदी, समेत केदारनाथ मंदिर, राम मंदिर, प्रेम मंदिर, मिलिट्री कैंप आदि तरह के मॉडल बनाए थे।
वहीं निदेशक सर्वेस कुमार ने कहा कि इस तरह के आयोजनों से बच्चों को अपने अंदर की प्रतिभा निखारने का मौका मिलता है। इसी वजह से यह विद्यालय समय-समय पर इस तरह का कार्यक्रम आयोजित करते रहता है ताकि बच्चों और अभिभावकों को यह महसूस हो कि विद्यालय उनका हर तरह से ख्याल रख रहा है। उन्होंने कहा कि सांस्कृतिक कार्यक्रम के माध्यम से छोटे-छोटे बच्चों से लेकर बड़े-बड़े छात्रों ने भी एक से बढ़कर एक प्रस्तुति दी।अलग-अलग देश की संस्कृति के बारे में लोगों को बताया। स्पीच के माध्यम से विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की जो काफी सराहनीय थी।