नवबिहार टाइम्स संवाददाता
रफीगंज। प्रखंड के बलिगांव गांव निवासी मिथलेश प्रसाद की पत्नी सह जीविका महिला संगठन बलिगांव का अध्यक्ष सविता देवी ने 24 लाख 80 हजार 735 रुपये की गबन के मामले में बलिगांव निवासी बृजेश प्रसाद की पत्नी सीमा देवी एवं अकौनी गांव निवासी सुरेंद्र ठाकुर के पत्नी सुनीता देवी के बिरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई है।
प्राथमिकी में यह उल्लेख किया है कि जीविका दीदियों से पैसा लिया किंतु भदवा बैंक डीबीजीबी में जमा नहीं की। इस दौरान साहनी समूह के 133650 रुपये, राधा समूह के 349800 रुपये, श्याम समुह से 388460 रुपए, गंगा समूह से 47930 रूपए, सरस्वती समूह से 23100, काजल समूह से 581280 रुपये, खुशी कुमारी समूह से 86835 रुपये, जिज्ञासा समूह से 94500 रुपये, पूजा समूह से 155000 रुपये, चमेली समूह से 188680 रुपए कुल 24 लाख 80 हजार 735 रुपए का घोटाला कर लिया हैं।
इसकी जांच प्रखंड परियोजना प्रबंधक क्रियान्वयन इकाई संतोष कुमार के द्वारा अपने कार्यालय से समर्पित किया है। इसी मामले को लेकर रफीगंज थाना में आवेदन दिया गया है। रफीगंज थानाध्यक्ष गुफरान अली ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। मामले में छानबीन की जा रही है।