नवबिहार टाइम्स संवाददाता
हसपुरा। दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक शाखा सिहाड़ी द्वारा जिला नीलाम पत्र पदाधिकारी से निर्गत वारंट के आलोक में अहियापुर, धमनी, पचरुखिया, हसपुरा आदि गांवों के घर तथा दुकान में पुलिस बल के साथ जाकर ऋण वसूली अभियान चलाया गया। इस दौरान वारंटियों को अंतिम चेतावनी दिया गया कि 14 दिसंबर को आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत के पहले ऋण की राशि जमा नहीं करते हैं तो उसके बाद इनकी गिरफ्तारी एवं कुर्की जब्ती की कारवाई की जाएगी।
अभियान में क्षेत्रीय कार्यालय औरंगाबाद के सर्टिफिकेट केस ऑफिसर संटू कुमार, शाखा सिहाडी के प्रबंधक अजीत कुमार, अधिकारी शैलेश कुमार, हसपुरा थाना के पुलिस अवर निरीक्षक बच्चू खलीफा, पुलिस बल के साथ मौजूद थे।