नवबिहार टाइम्स संवाददाता
मसौढ़ी। मसौढी थाना क्षेत्र के नदौल स्थित बासमती भारत गैस ग्रामीण वितरक गोदाम में बीते शुक्रवार की देर रात को एजेंसी का दीवाल में सेंधमारी करते हुए और ताला काट कर तकरीबन 9 लाख का सिलेंडर की चोरी कर ली है।
इस मामले में कुमार सर्वेश नंदन पिता बैद्यनाथ प्रसाद उम्र 46 वर्ष न्यू कॉलोनी छोटकी डेल्हा गया निवासी के दिए गए आवेदन में उन्होंने बताया है की सुबह में हमारे एजेंसी का मैनेजर मोहम्मद शारिक अनवर पिता स्व खुर्शीद आलम जो जहानाबाद के रहने हैं, वह शाम को 5:00 बजे गोदाम बंद कर अपने घर गए हुए थे और शनिवार की सुबह तकरीबन 8:30 बजे स्टाफ जब एजेंसी खोलने गया तो देखा कि ऑफिस गार्ड रूम और गोदाम का ताला कटा हुआ है दीवार में सेंधमारी की हुई है जिसमें 14.2 किलोग्राम का 350 सिलेंडर, 5 किलोग्राम का 86 सिलेंडर और 19 किलो का 86 सिलेंडर था। जिसमें 14.2 किलोग्राम का गैस सिलेंडर 180 पीस और 100 पीस भरा हुआ टंकी और 80 पीस खाली गैस सिलेंडर की टंकी नहीं थी, और 5 किलो का 9 पीस भरा हुआ गैस सिलेंडर गायब था, इसके अलावा 100 पीस रेगुलेटर, 90 पीस पाइप लैपटॉप, प्रमोटर, बैटरी, इन्वर्टर और ₹9000 काउंटर से कैश ले गया है।
कुमार सर्वेश ने बताया कि तकरीबन 9 लाख की क्षति हुई है, सूचना मिलते ही मौके पर एएसपी कोमल मीणा, थानाध्यक्ष अनिल कुमार पूरे दलबल के साथ गोदाम पर पहुंचे पूरे मामले की जांच की और कार्रवाई में जुटी हुई है।