नवबिहार टाइम्स संवाददाता
मसौढ़ी। मसौढ़ी थाना क्षेत्र के भैसवां गांव में रोड से सटे डेकोरेशन दुकान में बीते रात चोरों ने दुकान का ताला तोड़कर तकरीबन 15 लाख की समान की चोरी कर ली। इस बात की जानकारी दुकान मालिक को तब हुई जब सुबह छह बजे दुकान का ताला टूटा देख आसपास के लोगों ने दुकान मालिक को सूचना दी। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस भी मौके पर पहुंचकर छानबीन में जुट गई है।
पीड़ित डेकोरेशन ऑनर वीरेंद्र कुमार ने बताया कि पिछले तीन दिनों से हम अयोध्या धाम गए हुए थे। आज वापस जब लौटे तो सुबह मेरा दुकान का ताला टूटा हुआ था। चोरी की गई सामान में साउंड सिस्टम- 9 पीस, मिक्सर मशीन दो पीस, स्टेबलाइजर दो पीस, ईको मेटल दो पीस, मेटल लाइट 200 पीस, तिरपाल 20 पीस, पंखा 15 पीस समेत अन्य कई कीमती सामान जिसकी कीमत तकरीबन 15 लाख होगी जो चोरी हो गई है।
स्थानीय लोगों एवं पंचायत के मुखिया साधु पासवान ने मांग किया है कि पुलिस की पेट्रोलिंग भैसवां तक बढ़ाई जाए क्योंकि फिर से चोरों का उत्पात बढ़ने लगा है, हर दुकानदार दहशत में है कि अगली बारी शायद हमारी न हो।