लर्निंग क्लाउड मॉन्टेसरी स्कूल में भी मना 76वां गणतंत्र दिवस समारोह
नवबिहार टाइम्स संवाददाता
औरंगाबाद। लार्ड बुद्धा पब्लिक स्कूल परिसर में 76वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर भव्य और गरिमामय समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर लार्ड बुद्धा एजुकेशनल डेवलपमेंट फाउंडेशन के चेयरमैन डॉ. धनंजय कुमार ने झंडोत्तोलन किया और सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी।
डॉ. धनंजय कुमार ने अपने संबोधन में 26 जनवरी 1950 के ऐतिहासिक महत्व पर प्रकाश डालते हुए भारतीय संविधान के मौलिक अधिकारों और कर्तव्यों की महत्ता को रेखांकित किया। उन्होंने कहा कि भारतीय संविधान न केवल दुनिया का सबसे समृद्ध संविधान है, बल्कि यह हर नागरिक के लिए कर्तव्यपरायणता का आधार भी है। उन्होंने अनुशासन को विकास और समृद्धि की प्राथमिक शर्त बताया और इसे जीवन में सफलता का मुख्य आधार कहा।
कार्यक्रम के दौरान छोटे बच्चों ने मनोहारी सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं जिन्होंने सभी का मन मोह लिया। इसके अतिरिक्त, कला और शिल्प में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभाशाली छात्रों को मोमेंटो, मैडल और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। समारोह का संचालन अमरनाथ पाठक ने किया, जबकि कक्षा 8 की छात्राओं टुबा तस्नीम और सुप्रिया रानी ने एंकरिंग के माध्यम से सभी को प्रभावित किया।
प्रधानाचार्य मनोज कुमार, प्रशासक ओमप्रकाश शर्मा और प्रबंधक गौतम कुमार सहित अन्य शिक्षकों ने अपने प्रेरणादायक विचार साझा किए।
इधर लर्निंग क्लाउड मॉन्टेसरी स्कूल के प्रांगण में 76वां गणतंत्र दिवस बड़े ही हर्षोल्लास और गरिमामय तरीके से मनाया गया। लॉर्ड बुद्धा एजुकेशनल डेवलपमेंट फाउंडेशन के चेयरमैन डॉ. धनंजय कुमार ने झंडोत्तोलन किया और सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी।
अपने संबोधन में डॉ. कुमार ने नन्हे-मुन्ने बच्चों को देश के संविधान के मौलिक अधिकारों और कर्तव्यों की जानकारी दी। उन्होंने बच्चों को अनुशासन, कर्तव्यपरायणता और देशभक्ति के महत्व को समझाते हुए प्रोत्साहित किया। इस अवसर पर बच्चों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए जो सभी के लिए बेहद मनमोहक और प्रेरणादायक रहे। विद्यालय की प्रधानाचार्या रंजना करन और प्रशासिका काजल पांडेय ने बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए अपने विचार साझा किए।