नवबिहार टाइम्स संवाददाता
नासरीगंज। नासरीगंज नगर स्थित उच्च माध्यमिक विद्यालय में बुधवार की रात्रि पवनी पैक्स के परिणाम आते ही दो प्रत्याशियों के बीच हंगामा उतपन्न हो गया। उक्त पंचायत के विजयी अध्यक्ष पद के प्रत्याशी नीरज कुमार को 880 मत प्राप्त हुए तो वहीं तीन बार अध्यक्ष पद पर रहे पूर्व अध्यक्ष कामेश्वर सिंह को 877 मत प्राप्त हुए। तीन मतों के अंतराल को ले मतगणना में गड़बड़ी की शिकायत करते हुए पूर्व अध्यक्ष ने पुनः मतगणना करने का आग्रह निर्वाची पदाधिकारी से करते हुए आवेदन भी दिया।
विजयी प्रत्याशी मतगणना को सही बताते हुए पुनः मतगणना नहीं कराने की मांग पर अड़े रहे। कुछ देर तक दोनों के समर्थक के बीच हल्की झड़प भी हुई। इस बीच निर्वाची पदाधिकारी ने विजयी प्रत्याशी को तीन मतों से जीतने की उद्घोषणा करते हुए प्रमाण पत्र दे दिया। दोनों प्रत्याशियों के समर्थकों के आपस में झड़प को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा घेरा में लेकर उन्हें मतगणना स्थल से बाहर किया। कुछ देर बाद तीन मत से हारे प्रत्याशी के सैंकड़ो महिला पुरुष समर्थक मतगणना स्थल पर रात में धरना प्रदर्शन करते हुए निर्वाची पदाधिकारी के विरुद्ध नारेबाजी करने लगे औऱ वरिय पदाधिकारी बुलाने की मांग करने लगे।
प्रदर्शन कर रहे हारे प्रत्याशी व समर्थकों को थानाध्यक्ष अमित कुमार ने समझा बुझाकर शांत कराया। इस सम्बंध में हारे प्रत्याशी कामेश्वर सिंह ने बताया कि मतगणना में गड़बड़ी हुई है जिसको ले पुनः मतगणना की आवेदन भी उनके द्वारा दिया गया लेकिन निर्वाची पदाधिकारी ने एक न सुनी और नियम को ताक पर रख पुनः मतगणना नहीं कराकर प्रतिद्विन्धी को विजय घोषित करते हुए प्रमाण पत्र दे दिया। वह इसकी शिकायत एसडीएम व डीएम से करेंगे।