नवबिहार टाइम्स संवाददाता
मसौढ़ी। पटना रेल एसपी राजीव रंजन सिंह ने सोमवार को तारेगना रेल थाना पहुंचकर सभी पुलिस पदाधिकारी के साथ बैठक करके उन सबों के बीच CEIR पोर्टल का उपयोग खोए या चोरी हुए मोबाइल फोन को ब्लॉक करने और ट्रैक करने के लिए करने पर जोर दिया है। इसके साथ ही उन्होंने जनता से आग्रह किया कि ऐसे मामलों में पुलिस में शिकायत दर्ज कराने के साथ-साथ इस सरकारी पोर्टल का भी इस्तेमाल करें।
गौरतलब है की CEIR का मतलब सेंट्रल इक्विपमेंट आइडेंटिटी रजिस्टर है। पोर्टल खोए या चोरी हुए मोबाइल उपकरणों को देश भर के सभी नेटवर्क पर काम करने से रोक देता है, भले ही उसमें सिम कार्ड बदल दिया जाए। उपयोगकर्ता को सबसे पहले पुलिस में एफआईआर दर्ज करानी होती है, और फिर उस शिकायत की कॉपी के साथ ceir.gov.in पोर्टल पर जाकर अपने फोन का IMEI नंबर ब्लॉक करने के लिए अनुरोध (रिक्वेस्ट) सबमिट करना होता है।इससे चोरी हुए फोन का दुरुपयोग रोका जा सकता है और पुलिस को फोन ट्रैक करने में मदद मिलती है।
अनुरोध सबमिट करने के बाद एक रिक्वेस्ट आईडी मिलती है, जिससे स्टेटस चेक किया जा सकता है और फोन मिलने पर उसे अनब्लॉक भी किया जा सकता है। रेल एसपी ने इस बात पर जोर दिया कि लोगों को अपनी जिम्मेदारी समझते हुए इस तकनीकी समाधान का उपयोग करना चाहिए ताकि अपराधों पर नियंत्रण पाया जा सके।
मौके पर तारेगना रेल थानाध्यक्ष राजू कुमार दुबे, सब इंस्पेक्टर सोनू कुमार समेत सभी रेल पुलिस पदाधिकारी उपस्थित रहे।