नवबिहार टाइम्स संवाददाता
मसौढ़ी। सेवती गांव में एक 25 वर्षीय युवक ने प्रेमिका के घर के पास जाकर खुद को कट्टे से अपने सीने में गोली मार ली जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। घटना से गांव में सनसनी फैल गई। मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। मृतक की पहचान गांव निवासी मनोज पासवान के पुत्र मंजय कुमार के रूप में हुई है। मंजय का गांव की ही एक लड़की से 5 वर्षों से प्रेम प्रसंग चल रहा था। कुछ दिनों पहले युवती का झुकाव गांव के ही किसी और युवक की ओर हो गया, जिससे मंजय आहत था। उसको पहले ही इस बात की जानकारी मिल गई कि उसकी प्रेमिका किसी और लड़के से बात करती है। इस बात को लेकर वह उसे बार-बार समझाता था कि वह उस लड़के से बात न करे।
सूचना पर धनरुआ थानाध्यक्ष शुभेंदु कुमार पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। एफएसएल टीम को भी बुलाया गया, जिसने घटनास्थल से सैंपल और साक्ष्य जुटाए। मौके से एक कट्टा और एक खोखा बरामद किया गया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। थानाध्यक्ष ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला प्रेम प्रसंग में मिले धोखे से जुड़ी आत्महत्या की लग रही है। पुलिस मृतक की प्रेमिका से भी पूछताछ करेगी। हर पहलू से जांच की जा रही है। घटना के बाद पूरे गांव में मातम पसरा है।