नवबिहार टाइम्स संवाददाता
मसौढ़ी। पटना–गया रेलखंड के पोठही और नीमा हॉल्ट के बीच चंदननगर के पास शुक्रवार को रेलवे पटरी पर एक युवक और युवती का शव बरामद किया गया है। शव मिलने से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है। मौके पर केवड़ा ओपी पुलिस और धनरूआ पुलिस पहुंचकर मामले की छानबीन में जुटी हुई है। घटना की सूचना मिलते ही अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कन्हैया कुमार घटना स्थल पर पहुंचे और पूरे मामले की छानबीन में जुट गए हैं। उन्होंने बताया कि यह मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा हुआ है।
दरअसल बीते 6 सितंबर को प्रेम प्रसंग में उक्त दोनों फरार हो गये थे। 7 सितबंर को लडकी के परीजनों ने थाने मे केस दर्ज की थी, जिसकी जांच चल रही थी। उसी दौरान आज दोनों युवक और युवति का शव बरामद किया गया है। मृतक की पहचान लवली कुमारी पिता अरुण कुमार ग्राम छाती थाना धरनरूआ जबकि लड़के की पहचान सुबोध कुमार पिता राजकुमार प्रसाद यादव ग्राम सिंगरामपुर धनरूआ का रहने वाला बताया जा रहा है।
अनुमंडल पुलिस पर पदाधिकारी ने बताया कि यह ऑनर किलिंग से भी मामला जुड़ा हो सकता है, पूरे मामले की बिंदुवार जांच की जा रही है, केवड़ा थाना और धनरूआ थाना दोनों थानों की पुलिस इस पूरे घटना के उद्वेदन में जुटी हुई है, जल्द ही पूरे मामला का खुलासा होगा।