कोंच। नवबिहार टाइम्स संवाददाता
प्रखंड के परसावां पंचायत अंतर्गत जैतिया गांव के बधार में एलटी लाइन की चपेट में आने से एक किसान की मृत्यु मंगलवार की सुबह हो गई। जानकारी के अनुसार ग्राम जैतिया निवासी सुदामा पासवान उम्र 42 वर्ष पिता रामविलास पासवान अपने गांव के बधार में शौच करने के लिए आरी के रास्ते जा रहा था तभी पूर्व से गिरे हुए एलटी लाइन के करंट के चपेट में आ गया जिससे वह मूर्छित होकर खेत में गिर गया और कुछ ही देर में उसकी मृत्यु घटना स्थल पर ही हो गई।
घटना को सुन ग्रामीणों की भीड़ जुट गई उसके बाद गया–गोह मुख्य मार्ग पर शव को रखकर सड़क जाम लोगों ने कर दिया। सड़क जाम करीब आधे घंटे तक रहा जिससे दोनों ओर गाड़ियों की लंबी कतार लग गई। खबर को सुन ग्राम पंचायत परसावां के मुखिया दिलीप कुमार पहुंचे और घटना की जानकारी बीडीओ एवं थानाध्यक्ष को दी उसके बाद ग्रामीणों से वार्ता कर सड़क जाम को समाप्त कराया गया।
बीडीओ ने मृतक के पिता को पारिवारिक लाभ की राशि 20 हजार रुपए एवं मुखिया ने कबीर अंत्येष्ठि की राशि तीन हजार रुपए प्रदान किया। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज गया भेजा गया है। बता दें कि मृतक एक किसान था उसके दो पुत्र एवं दो पुत्री हैं। मृतक के पत्नी सहित परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।