नवबिहार टाइम्स संवाददाता
नवादा। नवादा में एक ऐसा भी शख्स है, जो अपने दम-खम से एक से बढ़कर एक करनामें दिखता है. उनका नाम है लक्की सिंह, जिन्होंने 350 सीसी की बुलेट बाइक को भी आसानी से अपने हाथों से उठा लिया। लक्की कार को भी पीछे से पकड़ कर उठा लेता है. इसके अलावा छोटे-छोटे बाइक को अपने कंधों पर उठा लेता है. यह बॉडीबिल्डिंग का शौक रखते हैं और इन्हें लोग बुलेट राजा भी बुलाते हैं।
पढ़ाई के दौरान ही वह बॉडीबिल्डिंग का शौक रखने लगे. आज यह आलम है कि पावरलिफ्टिंग में उन्होंने बिहार को कई मेडल भी दिलवाए हैं. इनके करनामें देखकर लोग आश्चर्यचकित रह जाते हैं। सोशल मीडिया पर भी उनके काफी फॉलोअर है और अपने करतब को सोशल मीडिया पर भी प्रदर्शित करते है।