नवबिहार टाइम्स संवाददाता
मसौढ़ी। मसौढी के विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों में मां सरस्वती की पूजा की जा रही है। साथ ही कई जगहों पर मुहल्लों में भी माता की प्रतिमा स्थापित कर पूजा की गई, इस आस्था के माहौल में वैदिक मंत्रोचार से पुरा वातावरण भक्तिमय बना हुआ रहा, बताया जाता है की वैदिक काल से चली आ रही पौराणिक परंपरा के अनुसार ज्ञान की देवी मां सरस्वती की पूजा का विधान रहा है और पूजा अर्चना होते रही है।
गौरतलब है कि मसौढी के सभी शिक्षण संस्थानों, सरकारी, गैर सरकारी, स्कूल कॉलेज में मां सरस्वती की पूजा-अर्चना की जा रही है। कला विद्या ज्ञान की अधिष्ठात्री मां सरस्वती की आराधना हर्षोल्लाह के साथ लोगों ने मनाया। हलांकि इस बीच खास कर। छात्र छात्राओं के बीच काफी उत्साह देखा गया। जहाँ गांव से लेकर शहर तक विधिवत पूजा-अर्चना की जा रही है जहां पूरा माहौल भक्तिमय में दिखा।
पूजा अर्चना कर रही छात्राओं में सुरभि कुमारी कोमल कुमारी रागिनी मिश्रा आदि ने कहा कि मां शारदे से हम सब ने प्रार्थना किया है की मां हम पर ज्ञान की कृपा बरसाते रहो, हम सबों के हर परीक्षा में सफल होने की शक्ति प्रदान करें। बाल विधा निकेतन के निदेशक मां शारदे से आराधना कर रही छात्रों ने कहा कि आज के दिन हमसबों ने मां शारदे से मांगा की आनेवाले मुश्किल भरे राह को आसान करे, हर परीक्षा में हमें सफल होने की शक्ति दें।