नवबिहार टाइम्स ब्यूरो
गया। मगध विश्वविद्यालय, बोधगया के अंतर्गत स्नातकोत्तर गणित विभाग के सभागार में संस्कार सृजन के तत्वावधान में विश्वविद्यालय के सभी स्नातकोत्तर विभागों के छात्र–छात्राओं के लिए साहित्यिक एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं का भव्य आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम कुलपति एस. पी. शाही के मार्गदर्शन एवं संरक्षण में संपन्न हुआ। कार्यक्रम में कुलसचिव बिनोद कुमार मंगलम, मानविकी संकाय की संकायाध्यक्ष निभा सिंह, मनोविज्ञान विभागाध्यक्ष सुप्रीति सुमन सहित कई शिक्षक उपस्थित रहे।
संस्कार सृजन की ओर से कार्यक्रम के संयोजक के रूप में मीनाक्षी, सह संयोजक ममता मेहरा तथा कोषाध्यक्ष कविता कुमारी ने आयोजन को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। आयोजन के अंतर्गत लोक नृत्य, शास्त्रीय नृत्य और लोक गीत की विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं। लोक नृत्य (एकल) प्रतियोगिता की समन्वयक पूनम सिंह और राजेश कुमार रहीं, जबकि लोक नृत्य (समूह) की जिम्मेदारी वंदना और अनुकर्वा सिन्हा ने संभाली।
शास्त्रीय नृत्य (एकल) प्रतियोगिता के समन्वयक श्वेता गोयल और जियाउल्लाह अनवर रहे। लोक गीत (समूह) प्रतियोगिता का समन्वय एकता वर्मा और जन्मेजय सिंह ने किया। प्रतियोगिताओं के लिए गठित निर्णायक मंडल में वंदना कुमारी, अमित कुमार, प्रियंका तिवारी और विनीता कुमारी शामिल थीं। लोक गीत (समूह) प्रतियोगिता में समूह–1 से आशीष शंकर, सौरभ कुमार, ईशान, सुमित कुमार और सानोज कुमार, समूह–2 से प्रिया सलोनी, प्रीति कुमारी और सोनी प्रवीण तथा समूह–3 से अंजली और अनन्या ने सहभागिता की।
कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों में साहित्यिक अभिरुचि और सांस्कृतिक चेतना का विकास करना तथा उनकी रचनात्मक प्रतिभा को मंच प्रदान करना रहा। उपस्थित शिक्षकों और अतिथियों ने संस्कार सृजन द्वारा किए गए इस प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि इस प्रकार के आयोजन विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।