नवबिहार टाइम्स ब्यूरो
बोधगया। राष्ट्रीय सेवा योजना, मगध विश्वविद्यालय द्वारा चलाए जा रहे स्वच्छता पखवाड़ा अभियान के 13वें दिन भी स्वच्छ एवं सुन्दर परिसर के लिए श्रमदान जारी रहा। इस अभियान का उद्देश्य परिसर को स्वच्छ, सुन्दर और स्वस्थ बनाना है, साथ ही छात्रों में सामाजिक जिम्मेदारी की भावना को जागृत करना है। अभियान की शुरुआत कुलपति प्रो. शशि प्रताप शाही, कुलसचिव डॉ. बी. के. मंगलम और अधिष्ठाता, छात्र कल्याण प्रो. ब्रजेश कुमार राय ने श्रमदान कर की थी। इसके बाद से लगातार विश्वविद्यालय परिसर के विभिन्न हिस्सों में सफाई अभियान जारी है।
शुरूआत में स्टूडेंट इन्फॉर्मेशन सेंटर के सामने उपेक्षित पार्क की सफाई की गई थी, जिसमें शिक्षकों, शिक्षकेतर कर्मचारियों और छात्रों ने बड़ी संख्या में भाग लिया। अभियान के 13वें दिन एनएसएस स्वयंसेवकों ने ओवल गार्डन, बुद्धा पार्क, राजनीति विज्ञान विभाग, शिक्षा संकाय भवन और आसपास के पार्कों में झाड़ियों की सफाई की और खरपतवार नाशक दवाओं का छिड़काव किया।
इस अवसर पर एनएसएस समन्वयक डॉ. पिंटू कुमार स्वयं उपस्थित रहे और श्रमदान कर छात्रों का उत्साहवर्धन किया। उन्होंने बताया कि यह 15 दिवसीय अभियान 24 सितम्बर 2025 को राष्ट्रीय सेवा योजना की स्थापना दिवस पर संपन्न होगा। समापन कार्यक्रम मन्नु लाल केंद्रीय ग्रंथालय स्थित सभागार में आयोजित होगा, जिसमें मगध विश्वविद्यालय के कुलपति, दक्षिण बिहार केंद्रीय विश्वविद्यालय गया के एनएसएस समन्वयक और एनएसएस से जुड़े अन्य प्रतिनिधि उपस्थित रहेंगे।
इस अभियान में सक्रिय रूप से भाग लेने वाले छात्रों में संतोष कुमार सोनू, प्रकाश कुमार, गुलशन कुमार, रवि कुमार, उज्ज्वल कुमार, सुजीत कुमार, आकाश कुमार और प्रशांत कुमार सहित बड़ी संख्या में एनएसएस स्वयंसेवक एवं विभिन्न विभागों के छात्र शामिल रहे। यह अभियान न केवल विश्वविद्यालय परिसर को स्वच्छ और सुंदर बना रहा है, बल्कि छात्रों को समाज सेवा, अनुशासन और जन-जागरूकता से भी जोड़ रहा है, जो आने वाले समय में उनके व्यक्तित्व विकास और सामाजिक योगदान का आधार बनेगा।