नवबिहार टाइम्स ब्यूरो
गयाजी। मगध विश्वविद्यालय के अंतर्गत टेकारी स्थित एसएमएस कॉलेज की छात्राओं ने राज्य स्तरीय रेड रन मैराथन प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर विश्वविद्यालय और जिले का नाम रोशन किया। बिहार एड्स नियंत्रण समिति, पटना द्वारा आयोजित इस प्रतियोगिता में स्वीटी कुमारी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, जबकि अंशु कुमारी ने दूसरा स्थान हासिल किया। अब दोनों छात्राएँ 30 अक्तूबर को नागालैंड के दीमापुर में होने वाली राष्ट्रीय प्रतियोगिता में बिहार का प्रतिनिधित्व करेंगी।
प्रतियोगिता में बिहार के 38 जिलों से विभिन्न विश्वविद्यालयों के 228 विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया था। इनमें से छह प्रतिभागियों का चयन राष्ट्रीय स्तर के लिए किया गया, जिनमें शीर्ष दो स्थान मगध विश्वविद्यालय की छात्राओं ने अपने नाम किए। राज्य सरकार की ओर से स्वीटी कुमारी को प्रथम स्थान के लिए दस हजार रुपये और अंशु कुमारी को द्वितीय स्थान के लिए साढ़े सात हजार रुपये का पुरस्कार प्रदान किया गया।
गया के जिला नोडल पदाधिकारी डॉ. धर्मेंद्र कुमार ने विश्वविद्यालय दल का नेतृत्व किया और छात्राओं को सफलता तक पहुँचाने में अहम भूमिका निभाई। स्वीटी और अंशु की उपलब्धि ने न केवल कॉलेज और विश्वविद्यालय का गौरव बढ़ाया है, बल्कि गया के युवाओं की प्रतिभा को भी राज्य स्तर पर पहचान दिलाई है। मगध विश्वविद्यालय समुदाय और गया के लोगों ने दोनों विजेताओं को बधाई दी है और राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए शुभकामनाएँ दी हैं।