नवबिहार टाइम्स ब्यूरो
गया। बिहार के सहकारिता मंत्री डॉ. प्रेम कुमार ने गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि अखिल भारतवर्षीय चंद्रवंशी क्षत्रिय महासभा के प्रदेश महामंत्री सह भाजपा जिला महामंत्री पप्पू चंद्रवंशी एवं भाजपा जिला महामंत्री नीरज निश्चल उर्फ मुन्नीलाल द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि विगत वर्ष हमारे द्वारा गया जिला अंतर्गत बोधगया प्रखंड के ग्राम धनामा में स्थापित मगध सम्राट जरासंध जी महाराज की मूर्ति को असामाजिक तत्वों द्वारा तोड़फोड़ कर क्षतिग्रस्त कर दिया गया है।
मंत्री डॉ. प्रेम कुमार ने कहा कि यह कृत्य अत्यंत निंदनीय है तथा समाज में वैमनस्य और सामाजिक सौहार्द को बिगाड़ने का प्रयास है। उन्होंने कहा कि मगध सम्राट जरासंध जी हमारे इतिहास और संस्कृति के गौरवशाली प्रतीक रहे हैं, जिन्होंने मगध की भूमि को वीरता, पराक्रम और न्याय के आदर्शों से आलोकित किया। उनकी मूर्ति का अपमान पूरे समाज का अपमान है।
इस संदर्भ में उन्होंने वरीय पुलिस अधीक्षक, गया से दूरभाष पर बात कर दोषियों के विरुद्ध शीघ्र एवं कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश दिया है। उन्होंने प्रशासन से आग्रह किया कि दोषियों की पहचान कर तत्काल गिरफ्तार किया जाए, ताकि ऐसे असामाजिक तत्वों को कानून का भय महसूस हो और भविष्य में कोई इस प्रकार की निंदनीय हरकत करने का साहस न कर सके।
इधर अखिल भारतवर्षीय चंद्रवंशी चेतना परिषद के राष्टीय अध्यक्ष एवं बीजेपी अति पिछड़ा प्रकोष्ठ बिहार के संयोजक प्रमोद सिंह चंद्रवंशी ने इस घटना की जानकारी मिलते ही गया के वरीय पुलिस अधीक्षक, जिलाधिकारी, पुलिस महानिदेशक से बात कर अपराधियों को शीघ्र गिरफ्तार करने एवं क्षति की गई प्रतिमा को तत्काल पुनः स्थापित करने का अनुरोध किया। इस घटना से लाखों चंद्रवंशियों में आक्रोश है।
श्री चंद्रवंशी ने कहा कि नीतीश कुमार ने मगध सम्राट जरासंध जी के पराक्रम को ध्यान में रखते हुए राजगीर में उनके पौराणिक इतिहास को जानने के लिए जरासंध पार्क का निर्माण एवं भव्य मूर्ति का निर्माण करवाया है। साथ ही जरासंध जी के जन्म दिवस को राजकीय सम्मान के साथ प्रति वर्ष राजगीर में मनाने का निर्णय लिया है। जबकि कुछ असामाजिक तत्व के लोग माहौल को खराब करने में लगे हैं।