नवबिहार टाइम्स ब्यूरो
औरंगाबाद। ओबरा प्रखंड के कारा बाजार में माई बहन योजना के नाम पर हजारों महिलाओं से ठगी का मामला सामने आया है। आरोप है कि युवा राजद के जिला उपाध्यक्ष फहीम अंसारी द्वारा महिलाओं को यह विश्वास दिलाया जा रहा था कि यदि वे राजद को वोट देंगी तो उन्हें ढाई हजार रुपये की राशि दी जाएगी। इसके लिए उनसे फॉर्म भरवाए जा रहे थे और फॉर्म भरने के एवज में पैसा भी लिया जा रहा था।
जानकारी मिलने पर औरंगाबाद के पूर्व सांसद सुशील कुमार सिंह मौके पर पहुंचे और उपस्थित महिलाओं को इस पूरे मामले से अवगत कराते हुए कहा कि यह एकदम फर्जी और धोखाधड़ी है। उन्होंने महिलाओं से अपील की कि वे इस तरह के छलावे में न आएं और अपनी मेहनत की गाढ़ी कमाई किसी भी व्यक्ति को न सौंपें। महिलाओं ने भी स्वीकार किया कि उन्हें कहा गया था कि राजद को वोट देने पर माई बहन योजना के तहत ढाई हजार रुपये मिलेंगे।
पूर्व सांसद ने मौके पर ओबरा थाना प्रभारी से बात कर पूरे प्रकरण की जानकारी दी और कार्रवाई की मांग की। स्थानीय लोगों का कहना है कि इस तरह की गतिविधियां महिलाओं और गरीब तबके को गुमराह करने वाली हैं। वहीं, इस घटना ने चुनावी माहौल में राजनीति और वोटरों को प्रभावित करने की कोशिशों पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। ग्रामीणों ने प्रशासन से मामले की जांच कर दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है।