नवबिहार टाइम्स संवाददाता
नवादा। नवादा में एक महिला की जान तेज रफ्तार बाईक चालक ने ले ली. घटना के बाद बाइक भी पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है. मौत की खबर मिलते ही मृतक के परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है. रोह थाना प्रभारी विनय कुमार घटनास्थल पर पहुंच कर मृतक का शव अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है। यह घटना जिले के रोह प्रखंड के रूपौ रोड में हुई। मृतक महिला की पहचान रूपौ गांव के स्वर्गीय लखन तिवारी की 50 वर्षीय पत्नी फुलवा देवी के रूप में हुई है। वह अन्य महिलाओं के साथ रोज की तरह मॉर्निंग वॉक पर गई हुई थी और इस दौरान एक तेज रफ्तार बाइक ने उसे धक्का मार दिया और उसकी मौत हो गई। घटना के बाद बाइक सवार बाइक छोड़कर फरार होने में सफल रहा। इस घटना की जानकारी स्थानीय पुलिस को दी गई, जहां पुलिस ने मौके पर पहुंचकर महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा। पुलिस बाइक को जप्त कर आगे की कानूनी कार्रवाई में जुड़ गई है।
थाना प्रभारी विनय कुमार के द्वारा बताया गया कि महिला की मौत हुई है। आगे की जांच पुलिस के द्वारा की जा रही है। एक गाड़ी को भी बरामद किया गया जिस गाड़ी से घटना घटी है। दुर्घटना के बाद गाड़ी छोड़कर चालक भाग गया है।