नवबिहार टाइम्स ब्यूरो
औरंगाबाद। औरंगाबाद जिले का देव सूर्य मंदिर अपने ऐतिहासिक और सांस्कृतिक महत्व के लिए जाना जाता है। अब उसकी बाहरी दीवारों के सौंदर्यीकरण का कार्य का शुभारंभ कर दिया गया है। समाजसेवी शक्ति मिश्रा बताते है कि इस महत्वपूर्ण पहल के लिए मंदिर न्यास समिति को धन्यवाद देता हूं। उनकी दूरदर्शिता और प्रतिबद्धता ने मंदिर के संरक्षण और उसकी सुंदरता को बढ़ाने की दिशा में एक बड़ा कदम उठाया है।
न्यास समिति के सचिव विश्वजीत राय, कोषाध्यक्ष सुधीर सिह, सक्रिय सदस्य सह समाजसेवी लक्ष्मण प्रसाद गुप्ता ने इस दिशा में बेहतर पहल की और अपने समिति के सदस्यों और वरीय अधिकारियों से परामर्श और स्थानीय दुकानदारों के सहयोग के बाद मंदिर के मुख्य द्बार को सजाने, संवारने का कार्य का शुभारंभ किया गया है।
उड़ीसा के कुशल कारीगरों द्वारा अपनी उत्कृष्ट शिल्प कौशल और पारंपरिक कला के माध्यम से वे राजस्थान के पत्थरों से मंदिर की दीवारों को नया जीवन दे रहे हैं। उनके हाथों की कला, मंदिर की भव्यता में चार चांद लगा रही है और यह सुनिश्चित कर रही है कि यह धरोहर आने वाली पीढ़ियों के लिए भी सुरक्षित रहे। यह कार्य न केवल मंदिर के सौंदर्य को बढ़ाएगा बल्कि स्थानीय और राष्ट्रीय स्तर पर इसके महत्व को भी उजागर करेगा।