औरंगाबाद। नवबिहार टाइम्स संवाददाता
आज यानी गुरुवार को शहर में लाइन मेंटेनेंस हेतु 11केवी टाउन 1 फीडर सुबह 9 बजे से 11 बजे तक एवं बियाडा फीडर 11 बजे से 1 बजे तक और 2 बजे से 5 बजे तक बंद रहेगा। इसकी जानकारी कनीय विद्युत अभियंता, शहरी-2, औरंगाबाद राजू प्रसाद गुप्ता के द्वारा दी गई।
उन्होंने सभी उपभोक्ता से अनुरोध किया कि अपना सभी काम ससमय निपटा लें। विदित हो कि शहर में पिछले एक सप्ताह से लगातार बिजली विभाग द्वारा मेंटेनेंस का कार्य किया जा रहा है। इसको लेकर उपभोक्ताओं को काफी परेशानी हो रही है।