नववर्ष समारोह के मद्देनजर विधि-व्यवस्था एवं सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा बैठक आयोजित
नवबिहार टाइम्स ब्यूरो
औरंगाबाद। आज मुख्य सचिव, बिहार की अध्यक्षता में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से 31 दिसम्बर 2025 एवं 1 जनवरी 2026 के अवसर पर आयोजित होने वाले नववर्ष समारोह के मद्देनजर विधि-व्यवस्था एवं सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। उक्त बैठक में जिला पदाधिकारी अभिलाषा शर्मा, पुलिस अधीक्षक अंबरीष राहुल, उप विकास आयुक्त अनन्या सिंह, सदर अनुमंडल पदाधिकारी संतन कुमार सिंह एवं सदर डीसीएलआर श्वेतांक लाल उपस्थित रहे।
मुख्य सचिव, बिहार द्वारा सभी जिला पदाधिकारियों एवं पुलिस अधीक्षकों को निर्देशित किया गया कि 31 दिसम्बर एवं 1 जनवरी के अवसर पर जिले के सभी पिकनिक स्थलों, पर्यटन स्थलों एवं भीड़-भाड़ वाले सार्वजनिक स्थलों को चिन्हित करते हुए वहां पर्याप्त संख्या में पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस बल की तैनाती सुनिश्चित की जाए। साथ ही जिले के विभिन्न महत्वपूर्ण एवं संवेदनशील स्थलों पर लगातार पुलिस गश्ती कराए जाने का निर्देश दिया गया, ताकि किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना को रोका जा सके और विधि-व्यवस्था संधारण सुनिश्चित किया जा सके।
मुख्य सचिव, बिहार द्वारा की गई समीक्षा के आलोक में जिला पदाधिकारी अभिलाषा शर्मा द्वारा मद्य निषेध विभाग अंतर्गत जिले के सभी चेक पोस्टों पर सघन वाहन जांच अभियान चलाने का निर्देश दिया गया। इसके साथ ही चेक पोस्टों पर अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती सुनिश्चित करने को कहा गया, ताकि जिले में किसी भी प्रकार के अवैध शराब के परिवहन, भंडारण एवं आपूर्ति पर प्रभावी रूप से रोक लगाई जा सके।
इस क्रम में जिला पदाधिकारी द्वारा सदर एवं दाउदनगर अनुमंडल पदाधिकारी को निर्देशित किया गया कि वे अपने-अपने अनुमंडल क्षेत्र अंतर्गत सभी चिन्हित पिकनिक स्थलों, सार्वजनिक एवं संवेदनशील स्थानों पर सतत निगरानी बनाए रखें। साथ ही स्थानीय थाना प्रभारियों के साथ समन्वय स्थापित करते हुए पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती, नियमित गश्ती, वाहन जांच एवं चेक पोस्टों पर प्रभावी निगरानी सुनिश्चित करें।
जिला पदाधिकारी द्वारा स्पष्ट किया गया कि नववर्ष के अवसर पर विधि-व्यवस्था संधारण में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी तथा किसी भी अप्रिय स्थिति में त्वरित एवं कठोर कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।