नवबिहार टाइम्स संवाददाता
कैमूर। भभुआ शहर के व्यस्ततम मार्ग समाहरणालय पथ में पंजाब नेशनल बैंक के कार्यालय भवन में स्थित एक श्रृंगार दुकान में रविवार की रात आग लग गई। दुकान के अंदर से निकल रहे धुएं को देख राहगीरों ने इसकी सूचना जिला प्रशासन को दी। सूचना मिलते ही प्रशासनिक महकमे में हड़कंप मच गई। मौके पर करीब आधा दर्जन फायर ब्रिगेड की टीम घटनास्थल पर पहुंचकर आग को काबू पाने की कोशिश में जुटी है।
करीब एक घंटे का समय बीत गया लेकिन कभी तक आग पर काबू नहीं पाया गया। इस घटना में दुकानदार को लाखों रुपए की छती होने की बात कही जा रही है। आग कैसे लगी अभी इसकी जानकारी देने की स्थिति में प्रशासनिक महकमा नहीं है। घटनास्थल पर काफी लोगों की भीड़ जुटी हुई है।