नवबिहार टाइम्स संवाददाता
शेरघाटी। बाँके बाजार थाने के पुलिस टीम ने हत्या व चोरी करने के आरोप में 7 लोगो को गिरफ्तार किया है। शनिवार को सिटी एसपी रामन्दन कुमार कौशल ने शेरघाटी अनुमंडल पुलिस कार्यक्रम में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी देते हुए बताया कि इमामगंज थाना क्षेत्र के जमुना गांव में गोली मारकर हत्या एंव बाँके बाजार थाना क्षेत्र के भलुहार गांव के एक घर मे चोरी करने के आरोप में 7 लोगो को गिरफ्तार किया गया है।
गिरफ्तार अभियुक्तों के पहचान आमस थाना क्षेत्र के हरीदापुर गांव निवासी पवन कुमार, गुरुआ थाना क्षेत्र के पचमा गांव निवासी प्रिंस कुमार, बाँके बाजार थाना क्षेत्र के बेचू विगहा गांव निवासी गुलशन पासवन, रौशनगंज थाना क्षेत्र के बिहरगाई गांव निवासी रोहित कुमार, इमामगंज थाना क्षेत्र के जमुना गांव निवासी आशुतोष कुमार, बाँके बाजार निवासी रौशन कुमार और दीपक कुमार के रूप में किया गया। साथ एक मोटरसाइकिल एंव एक देशी कट्टा को भी जब्त किया गया है।