नवबिहार टाइम्स संवाददाता
कोंच। प्रखंड के जैतिया मोड़ के पास शनिवार को आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क दुर्घटना में घायल युवक की मौत के बाद शव को सड़क पर रखकर प्रदर्शन किया। मृतक की पहचान संजय सिंह उर्फ मलाई सिंह, निवासी जैतिया के रूप में हुई है।
घटना की सूचना मिलते ही कोंच थानाध्यक्ष शैलेश कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों को समझाकर जाम हटवाया। प्रशासन की ओर से मृतक के आश्रित को पारिवारिक लाभ योजना के तहत बीस हजार रुपये की सहायता राशि उपलब्ध कराई गई।
सड़क जाम के कारण गोह मुख्य पथ पर दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं और आवागमन कई घंटों तक बाधित रहा। बाद में पुलिस-प्रशासन के हस्तक्षेप और आश्वासन के बाद जाम समाप्त हुआ।