नवबिहार टाइम्स संवाददाता
सुपौल। जदिया थाना क्षेत्र के रानीपट्टी नहर मार्ग में मानगंज साइफन के समीप बाइक सवार दो अपराधियों ने गुरुवार की देर शाम एक फाइनेंस कंपनी के मैनेजर को गोली मारकर तकरीबन सवा लाख रुपए लूट लिए। लूट की घटना को अंजाम देने के बाद अपराधियों ने दहशत फैलाने के उद्देश्य से फायरिंग भी की।
जानकारी के अनुसार भारत माइक्रो फाइनेंस कंपनी पिपरा में प्रबंधक के पद पर कार्यरत मुंगेर जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र स्थित आदर्श गांव के रहने वाले इंद्रजीत कुमार बाइक पर सवार हो चार समूहों से लोन की ईएमआई वसूलकर पिपरा लौट रहे थे। जैसे ही वे मानगंज साइफन के समीप पहुंचे बाइक सवार दो अपराधियों ने उन्हें पैर में गोली मार कर जख्मी कर दिया और एक लाख 25 हजार नकद सहित एक टैब लूटकर फरार हो गए।
घटना की जानकारी डायल 112 को देने के बाद पहुंची पुलिस ने फाइनेंस कंपनी के जख्मी मैनेजर को अनुमंडल अस्पताल त्रिवेणीगंज पहुंचाया, जहां उनका इलाज चल रहा है। ड्यूटी पर मौजूद डॉ बीएन पासवान ने बताया कि उपचाराधीन जख्मी मैनेजर खतरे से बाहर हैं। इधर, पुलिस संदिग्धों की तलाश में जुटी है, लेकिन समाचार प्रेषण तक कोई सफलता नहीं मिली थी।