औरंगाबाद। नवबिहार टाइम्स संवाददाता
नहर में डूबने से आज 14 वर्षीय एक किशोरी की मौत हो गई। घटना जम्होर थाना क्षेत्र के तमोरी गांव की हैं। किशोरी की पहचान उस गांव निवासी जितेंद्र राय की पुत्री प्रमिता उर्फ रानी कुमारी के रूप में हुई है।
परिजनों ने बताया कि प्रमिता अपने घर से पैदल शांतिपुर बाजार करने जा रही थी। नहर किनारे पैर फिसलने से वह गहरे पानी में जा गिरी। इस दौरान रास्ते से गुजर रहे उस गांव के एक युवक की नजर प्रमिता पर पड़ी तो उसने शोर मचाया और घटना की सूचना परिजनों को दी। सूचना पर आनन-फानन में परिजन पहुंचे और नहर में शव देख चीत्कार उठे।
वहीं ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची जम्होर पुलिस ने किशोरी का शव नहर से बाहर निकाला। इसके बाद परिजनों से जरूरी पूछताछ के उपरांत पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूरी करवा कर शव परिजनों को सौंप दिया गया। पता चला कि प्रमिता सातवीं कक्षा की छात्रा थी, उसके पिता गांव में ही मजदूरी कर अपने परिवार का भरण-पोषण करते हैं।
घटना के बाद से परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल है तो वहीं गांव में मातम पसरा हुआ है। परिजनों ने जिला प्रशासन से आपदा राहत के तहत मुआवजे की मांग की है। थानाध्यक्ष राज किशोर ने बताया कि नहर में डूबने से एक किशोरी की मौत हुई है, संदर्भ में आगे की कार्रवाई की जा रही है।