नवबिहार टाइम्स संवाददाता
कुटुंबा। चपरा पंचदेव मंदिर के प्रांगण में बाबा बासुकीनाथ सेवा समिति संस्था की एक बैठक आयोजित हुई जिसकी अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष वरुण सिंह ने की। बैठक में वरुण सिंह ने बताया कि हमारे समिति के द्वारा विगत 8 वर्षों से लगातार बेटियों का सामूहिक विवाह कराया जा रहा है। हम सब का मूल उद्देश्य यही है कि बेटियों का जीवन सुखमय बनाया जाए। बेटियां कुदरत का दिया हुआ एक अनमोल उपहार है। इस बार 18 जनवरी को आयोजित सामूहिक विवाह में 21 बिटिया अपने दांपत्य जीवन में बंधेंगी। कार्यक्रम की तैयारी में समिति के सदस्य पूरी जोरों से लगे हैं। सामूहिक विवाह में बिहार के कई बड़े चेहरे भी वर वधु को आशीर्वाद देने पहुंचेंगे।
समाजसेवी आदित्य श्रीवास्तव ने बताया कि यह कदम मानवता के हित के लिए है। आज के आधुनिक युग में दहेज के लिए बेटियों को मार देते हैं। यह हमारे समाज के लिए बड़ा अभिशाप बन गया है। इस अभिशाप को तभी मिटा सकते हैं, यदि अपनी बेटियों को हम शिक्षित करें और उन्हें आत्मनिर्भर बनाएं। ग़रीब व असहाय लोगों के लिए वरुण सिंह ने एक सराहनीय कदम उठाया है।
इस मौके पर सचिव राकेश पाठक, उपाध्यक्ष युगेश सिंह, धाम सचिव सुबोध सिंह, अशोक सिंह, छोटू पाठक, मनेश सिंह, कोषाध्यक्ष जे पी गुप्ता, आदित्या गोश्वामी, शंकर गोश्वामी, मृत्युंजय सिंह, नीरज पाठक, विकास विश्वकर्मा, रामानुज सिंह, मुकेश सनातनी, अभिषेक सिंह दुर्गेश, चंदन वर्मा, संदीप सिंह, प्रदीप कुमार, गोलु दुबे, चंदन कुमार, राजेश शौंडीक, कजरा सिंह, विश्वदीप कुमार सहित अन्य मौजूद थे।